सहारनपुर: सोमवार की शाम को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर-ट्राली की की टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व महिलाओं एवं बच्चों समेत लगभग 15 लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला अस्पताल में भर्ती कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना देवबंद इलाके के गांव चंद्रपुर निवासी कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर तेहरवीं संस्कार से लौट रहे थे. ट्रैक्टर-ट्राली पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.
सभी लोग मुजफ्फरनगर जिले के खेड़ा पेचंडी गांव से लौट रहे थे. रास्ते में घलोली चेक पोस्ट के पास ट्रॉली का टायर निकल गया, जिससे हाइवे पर दौड़ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. तभी पीछे से आ रही कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के समय हाइव पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया.
इसे पढ़ें- 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार