सहारनपुर: जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली तीन महिलाओं ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सास के खिलाफ शिकायत की. साथ ही तीनों ने एसएसपी को अपनी सास के हिटलर शाही के किस्से सुनाए. शिकायत करने पहुंची बहुओं ने बताया कि उनकी सास रेखा कपिल ने तीनों बहुओं को घर से निकाला हुआ है. उनके पति भी मां के बहकावे में आकर उन्हें मारने-पीटने के साथ छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. तीनो बहुओं ने कहा कि, कम दहेज लाने का ताना मारकर उनकी सास घर में आने के लिए अतिरिक्त दहेज लाने की मांग करती हैं. खास बात तो ये है कि बड़ी बहू 8 माह की गर्भवती है. इसके बाद भी सास उसे घर में नहीं आने दे रही. सभी बहुएं अपने मायके में रहने को मजबूर हैं.
- तीन बहुओं ने एसएसपी ऑफिस में सुनाए सास की हिटलर शाही के किस्से.
- सास रेखा कपिल ने तीनों बहुओं को घर से निकाला हुआ है.
मामला सदर बाजार थाना इलाके के हौजपुरा मोहल्ले का है. जहां एक ही परिवार की तीन बहुओं ने अपनी सास और पति के खिलाफन मोर्चा खोल दिया है. तीनों बहुओं ने एसएसपी डॉ एस. चन्नपा से मिलकर आप बीती सुनाई, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरत में पड़ गए. शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां एक साथ तीन बहुओं ने अपनी सास की शिकायत पुलिस से की हो. एसएसपी दफ्तर आईं इन महिलाओं के नाम कंचनलता, शीतल और पूनम हैं.
कंचनलता 8 माह की गर्भवती है. उसका पति विनीत कपिल दीवानी कचहरी में वकालत करता है. जबकि, शीतल का पति अनुज और पूनम का पति मनुज दुकानों पर नौकरी करते हैं. तीनों महिलाओं का आरोप है कि, उनके पति उनके साथ न सिर्फ मारपीट करते है, बल्कि दहेज की मांग भी करते हैं और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी सास और पति ने तीनों को घर से निकाल दिया है.
फिलहाल तीनों जेठानी-देवरानी अपने-अपने मायके में रहकर इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी हैं. बड़ी बहू कंचनलता ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले विनीत कपिल के साथ हुई थी, तभी से वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता आ रहा है. कंचनलता अभी 8 माह की गर्भवती है. इस अवस्था में उसका पति उसे अपने घर ले जाना तो दूर उसे देखने तक भी नहीं आया है. वहीं सास ने कहा है कि, डिलीवरी भी अपने मायके में ही करा लेना, उनके पास इसके लिए कोई पैसा नहीं है.
मंझली बहु शीतल ने बताया कि उसका विवाह 6 साल पहले अनुज के साथ हुआ था. अनुज अपनी मां के कहने में आकर उसके साथ मारपीट करता रहता था, जिसके चलते वह भी अपने बच्चों को लेकर मायके में रहने को मजबूर है. शीतल ने कहा कि कमी एक बहु में हो सकती है. सभी बहुओं में नहीं. उनकी सास रेखा कपिल का रवैया शुरू से ही उन तीनों के साथ खराब रहा है.
वहीं छोटी बहू पूनम ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले मनुज के साथ हुई थी. मनुज उसको ले जाना चाहता है, लेकिन उनकी सास बिना दहेज के घर में नहीं घुसने दे रही है. वह भी अपनी जेठानियों की तरह अपने माता-पिता के घर मे रह रही है. तीनों बहुओं ने बताया कि, रिश्तेदारों ने कई बार समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी सास मानने को तैयार नहीं है.
तीन बहुएं सास के खिलाफ तहरीर देकर गई हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. एस. चन्नपा, एसएसपी