लखनऊ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जिस उर्दू भाषा के उद्गम और उत्थान में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर सम्पूर्ण देश का योगदान रहा है, मुख्यमंत्री उसी उर्दू भाषा के खिलाफ बोल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 19, 2025
प्रदेश भर में होंगे 16 कार्यकर्ता सम्मेलन।
23 मार्च को प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन।
तिरंगा शाखा के माध्यम से होगा सेवा कार्य। pic.twitter.com/3qgcIl1hEX
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 4 मिनट 28 सेकेंड के भाषण में तबके व पायदान जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कुल 9 बार उर्दू के शब्दों को बोला है, जोकि इस परिस्थिति में और अधिक हास्यास्पद हो जाता है कि एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उर्दू के खिलाफ भाषण दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपने भाषणों में उर्दू शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं जोकि योगी के दोहरे चरित्र को दिखाता है.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने इससे पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें लगभग 8 प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष समेत सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान सांसद संजय सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान, कार्यकर्ता सम्मेलन, रचनात्मक कार्य और संगठन की मजबूती एवं देश के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2025 यानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की पुण्यतिथि और डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जाना है. इसके अतिरिक्त प्रांतों में विभिन्न स्थानों पर भी आने वाले समय में कार्यकर्ता सम्मेलन वृहद स्तर आयोजित किए जाएंगे. 14 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ओर से एक बड़ी रैली भी आयोजित की जाएगी.
इस दौरान सांसद ने कहा कि देश के शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में जवाब दिया कि उत्तर प्रदेश में 8 महीने के अंदर लगभग 8 लाख से बच्चों ने सरकारी विद्यालयों को छोड़ दिया. ये लगभग 8 लाख बच्चे, जिन्होंने सरकारी स्कूलों को छोड़ दिया, वे सरकारी स्कूलों में सिर्फ़ उर्दू पढ़ने नहीं जाते बल्कि वे बच्चे विज्ञान, संस्कृत, हिंदी समेत अंग्रेजी और गणित पढ़ने भी जाते हैं, फिर भी इन बच्चों को स्कूल छोड़ने पड़े. बीजेपी की धर्म की राजनीति असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक तरीका मात्र है.
संजय सिंह ने योगी सरकार के गैर जिम्मेदाराना हरकतों को उजागर करते हुए महाकुंभ में हुई गंभीर अव्यवस्था और लोगों के जीवन पर हुई त्रासदी पर भी बात की, जिसमें कई लोगों ने अपने चहेतों को खोया है. उन्होंने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नवीन रिपोर्ट पर भी चर्चा की, जिसमें यह कहा गया है कि महाकुंभ में गंगा का पानी नहाने के लिए भी उपयुक्त नहीं है. सांसद ने कहा कि महाकुंभ में ये सब चिंताजनक अव्यवस्था एक निष्पक्ष जांच का विषय है और जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें : सांसद सजंय सिंह ने सीएम योगी को घेरा, बोले- किसानों को खाद तक नहीं पा रही सरकार - AAP MP SANJAY SINGH TARGET BJP