लखनऊ: पहाड़ों पर बदले मौसम का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कही-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की घटना भी हुई. पूरे उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी 2025 को सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घण्टे में न्यूनतम क्षैतिज दृश्यता कुशीनगर एयरपोर्ट पर 600 मीटर दर्ज की गई
इन इलाकों में हुई बारिश: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर देहात, बरेली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, आगरा समेत इनके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश मुजफ्फरनगर जिले में 7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
यूपी में बढ़ी ठंडक: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने तथा पूर्व उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने व एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में दो से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. सुबह के समय तेज रफ्तार हवा चलने से हल्की ठंडक में इजाफा हुआ है.
लखनऊ में मौसम ने ली करवट: लखनऊ में गुरुवार को सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में आसमान साफ रहा. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बारिश भी हुई.
लखनऊ का गिरा तापमान: बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने के कारण लखनऊ में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
लखनऊ में आज का तापमान: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह के समय हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का बहराइच जिला रहा सबसे ठंडा: उत्तर प्रदेश का बहराइच गुरुवार को सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी का मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. मौसम संबंधी कोई भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है. आने वाले दिनों में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे में पलटी मारेगा मौसम; 20 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना