सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में नानौता पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश क्षेत्र में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहे थे.
थाना नानौता पुलिस ने हमामपुर नहर पुल गंगोह रोड पर चेकिंग के दौरान तीन बदमाश आदर्श तोमर उर्फ अंकित पुत्र सुंदरपाल, रविकुमार पुत्र रोशनलाल और कुलदीप तोमर पुत्र सेठपाल निवासीगण थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल, टावरों से चोरी की गई प्लेट्स सहित कार और अवैध असलहा बरामद किया है, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त उत्तराखंड व अन्य राज्यों से चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे.
इस संबंध में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नहर के पुल के पास से उत्तराखंड से चोरी का सामान लेकर चोर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्तों की कार को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. चोरों के खिलाफ नानौता थाना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.