सहारनपुर: कानपुर की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बेखौफ बदमाश न सिर्फ लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके का है. बीती रात चोरों ने एक बियर शॉप से हजारों की नकदी और बियर की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों की यह करतूत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें पूरा मामला
बीती रात दो चोर थाना सदर बाजार इलाके के रेलवे इंस्टीट्यूट के सामने स्थित बियर शॉप में घुस गए. चोरों ने सबसे पहले फ्रिज खोलकर कैन से बियर की चुस्कियां लीं. उसके बाद एक के बाद एक बियर की 8 पेटियों पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी भी उठा ले गए. दुकान के मालिक ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बियर की शॉप से करीब 8 पेटी बियर और 10 हजार रुपए कैश चुरा लिए. जब सुबह सेल्समैन ने आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.