सहारनपुर: लगभग दो महीने बाद सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. नगर पालिका परिषद देवबंद ने इसके लिए कमर कस ली है. देवबंद नगर में स्थित एकमात्र शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.
नगर में प्रतिवर्ष श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर भव्य मेला लगता है, जहां पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते यहां पर मेला स्थगित कर दिया गया था. अब सरकार सभी धार्मिक स्थल खोलने जा रही है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मंदिर पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ सकते हैं.
इसी वजह से नगरपालिका परिषद ने पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया है. साथ ही मंदिर के पुजारियों को यह निर्देश दिया गया है कि मंदिर में एक बार में 5 से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन न करने दिया जाए, ताकि नगर में फिर से कोरोना संक्रमित न बढ़ें.