सहारनपुर: एक ओर योगी सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक महासंघ से जुड़े कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने जो नई पेंशन योजना लागू की है, वो शिक्षक हित मे नहीं है. इसलिए नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए.
शिक्षकों के हित में नहीं नई पेशन योजना
- गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने सहारनपुर धरना स्थल पर प्रदर्शन किया.
- सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक एवं राज्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
- उनका कहना है कि सरकार जो नई पेशन योजना लेकर आई है, वह शिक्षकों के हित में नहीं है.
हमने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 17 सूत्रीय मांग का पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार निजीकरण एवं आउटसोर्सिंग की प्रथा को खत्म कर दे. केंद्रीय कर्मचारियों की तरह हमें भी भत्ता दिया जाए. डिप्लोमा इंजीनियरों की तरह राज्य कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान 4600 से बढ़ाकर 4800 का ग्रेड दिया जाए. इसके अलावा राज्य कर्मचारियों भी कैशलेश इलाज की सुविधा मुहैया दी जाए.
- उदित शर्मा, मंडल मंत्री, शिक्षक संघ