ETV Bharat / state

सहारनपुर: पालिका कर्मचारी लगा रहे स्वच्छ भारत अभियान को पलीता - सहारनपुर नगरपालिका

सूबे के सहारनपुर में स्वच्छ भारत का नारा बेईमानी साबित हो रहा है. जिले की सड़कों पर जगह-जगह कूढ़ों के ढेर से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है और नगर पालिका की तरफ से डस्टबिन भी नहीं रखवाए गए हैं.

कूढ़े के ढेर से राहगीर निकलने को मजबूर.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं. वहीं नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है, लेकिन प्रशासन मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहा है.

कूढ़े के ढेर से राहगीर निकलने को मजबूर.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का मामला.
  • इंडस्ट्रियल स्टेट रोड पर स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं.
  • इलाके में दो इंटर कॉलेज सहित चार स्कूल हैं, वहीं कई दर्जनों फैक्ट्री भी स्थित हैं.
  • लोगों ने रोड पर स्थित उधोग विभाग की भूमि पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया है.
  • नगर पालिका द्वारा इस स्थान पर न तो डस्टबिन रखवाए गए हैं और न ही समय से कूड़े को उठवाते हैं.
  • हल्की सी बारिश के बाद भारी बदबू के चलते इस रोड से गुजरना आसान नहीं होता है.

आंखे बंद करके बैठी है नगर पालिका
जब तक यहां सफाई निरीक्षक सतेंद्र धीराना रहें उन्होंने इस रोड का विशेष ध्यान रखा, लेकिन पिछले माह उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद से ही नगर पालिका पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जमकर पलीता लगा रही है. इंडस्ट्रियल स्टेट के सदस्य भी नगर पालिका की इस घोर लापरवाही से परेशान हैं. उनका कहना है नगर पालिका इंडस्ट्रियल स्टेट में न तो नालियों की सफाई कराती है और न ही कूड़ा उठवाती है. स्कूली बच्चों को मुंह ढककर स्कूल आना-जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है, लेकिन नगर पालिका इस ओर से आंखे बंद करके बैठी है.

पढ़ें: सहारनपुर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

जब इस बारे में ईटीवी भारत ने सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों टाइम टीम भेजकर कूड़े को उठवाते हैं. शीघ्र ही वहां पर डस्टबिन रखवा दिए जाएंगे. लोगों की सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा.

सहारनपुर: जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं. वहीं नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है, लेकिन प्रशासन मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहा है.

कूढ़े के ढेर से राहगीर निकलने को मजबूर.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का मामला.
  • इंडस्ट्रियल स्टेट रोड पर स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं.
  • इलाके में दो इंटर कॉलेज सहित चार स्कूल हैं, वहीं कई दर्जनों फैक्ट्री भी स्थित हैं.
  • लोगों ने रोड पर स्थित उधोग विभाग की भूमि पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया है.
  • नगर पालिका द्वारा इस स्थान पर न तो डस्टबिन रखवाए गए हैं और न ही समय से कूड़े को उठवाते हैं.
  • हल्की सी बारिश के बाद भारी बदबू के चलते इस रोड से गुजरना आसान नहीं होता है.

आंखे बंद करके बैठी है नगर पालिका
जब तक यहां सफाई निरीक्षक सतेंद्र धीराना रहें उन्होंने इस रोड का विशेष ध्यान रखा, लेकिन पिछले माह उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद से ही नगर पालिका पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जमकर पलीता लगा रही है. इंडस्ट्रियल स्टेट के सदस्य भी नगर पालिका की इस घोर लापरवाही से परेशान हैं. उनका कहना है नगर पालिका इंडस्ट्रियल स्टेट में न तो नालियों की सफाई कराती है और न ही कूड़ा उठवाती है. स्कूली बच्चों को मुंह ढककर स्कूल आना-जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है, लेकिन नगर पालिका इस ओर से आंखे बंद करके बैठी है.

पढ़ें: सहारनपुर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

जब इस बारे में ईटीवी भारत ने सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों टाइम टीम भेजकर कूड़े को उठवाते हैं. शीघ्र ही वहां पर डस्टबिन रखवा दिए जाएंगे. लोगों की सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा.

Intro:नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे व राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर है।नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन की प्रति भारी रोष।


Body:नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे व राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर है।नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन की प्रति भारी रोष। देवबन्द नगर के वीआईपी इलाके इंडस्ट्रियल स्टेट रोड पर गन्दगी का अंबार लगा है। इस इलाके में जंहा दो इंटर कॉलेज सहित चार स्कूल है, वही कई दर्जनों फेक्ट्री भी स्थित है। इस रोड पर उधोग विभाग की भूमि पर लोगो ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। नगर पालिका द्वारा इस स्थान पर न तो डस्टबीन ही रखवाये है, ओर न ही समय से कूड़े को उठवाते है। आलम यह है कि हल्की सी बारिश के बाद भारी बदबू के चलते इस रोड से गुजरना आसान नही होता। जब तक यहाँ सफाई निरीक्षक सतेंद्र धीराना रहे उन्होंने इस रोड का विशेष ध्यान रखा, मगर पिछले माह उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद से ही नगरपालिका पीएम मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को जमकर पलीता लगा रही है। इंडस्ट्रियल स्टेट के सदस्य भी नगर पालिका की इस घोर लापरवाही से परेशान है, उनका कहना है नगर पालिका इंडस्ट्रियल स्टेट में न तो नालियों की सफाई कराती है , और न ही कूड़ा उठवाती है। स्कूली बच्चों को मुंह ढककर स्कूल आना पड़ता है। बरसात के इस मौसम में स्कूली बच्चों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है। मगर नगर पालिका इस ओर से आंखे बंद करके बैठी है। जब इस बारे में सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम दोनों टाइम टीम भेजकर कूड़े को उठवाते ही। शीघ्र ही वहाँ पर डस्टबीन रखवा दिए जाएंगे, लोगो की सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा। बाइट 1 :- अशोक चौधरी फेक्ट्री संचालक बाईटट 2:- पोपिन कुमार सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद देवबन्द


Conclusion:नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे व राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर है।नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन की प्रति भारी रोष। बलवीर सैनी देवबन्द, सहारनपुर मोबाइल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.