सहारनपुर: जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं. वहीं नगर पालिका के इस ओर ध्यान न देने से नगरवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष है, लेकिन प्रशासन मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के देवबंद इलाके स्थित इंडस्ट्रियल स्टेट रोड का मामला.
- इंडस्ट्रियल स्टेट रोड पर स्कूली बच्चे और राहगीर भारी गन्दगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं.
- इलाके में दो इंटर कॉलेज सहित चार स्कूल हैं, वहीं कई दर्जनों फैक्ट्री भी स्थित हैं.
- लोगों ने रोड पर स्थित उधोग विभाग की भूमि पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया है.
- नगर पालिका द्वारा इस स्थान पर न तो डस्टबिन रखवाए गए हैं और न ही समय से कूड़े को उठवाते हैं.
- हल्की सी बारिश के बाद भारी बदबू के चलते इस रोड से गुजरना आसान नहीं होता है.
आंखे बंद करके बैठी है नगर पालिका
जब तक यहां सफाई निरीक्षक सतेंद्र धीराना रहें उन्होंने इस रोड का विशेष ध्यान रखा, लेकिन पिछले माह उनका ट्रांसफर हो जाने के बाद से ही नगर पालिका पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जमकर पलीता लगा रही है. इंडस्ट्रियल स्टेट के सदस्य भी नगर पालिका की इस घोर लापरवाही से परेशान हैं. उनका कहना है नगर पालिका इंडस्ट्रियल स्टेट में न तो नालियों की सफाई कराती है और न ही कूड़ा उठवाती है. स्कूली बच्चों को मुंह ढककर स्कूल आना-जाना पड़ता है. बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है, लेकिन नगर पालिका इस ओर से आंखे बंद करके बैठी है.
पढ़ें: सहारनपुर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
जब इस बारे में ईटीवी भारत ने सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हम दोनों टाइम टीम भेजकर कूड़े को उठवाते हैं. शीघ्र ही वहां पर डस्टबिन रखवा दिए जाएंगे. लोगों की सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा.