सहारनपुर: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ फतवों की नगरी देवबन्द में भी विरोध दिख रहा है. दारुल उलूम के छात्रों ने दिल्ली देहरादून हाइवे पर शाम की नमाज अदा की और उसके बाद जाम लगाकर हंगामा किया. वहीं दारुल उलूम के मोहतमिम का कहना है कि यह भीड़ दारुल उलूम से नहीं है. यह बाहरी लोग हैं, जो दारुल उलूम की छवि खराब करना चाहते हैं.
दारुल उलूम के छात्रों ने किया जमकर पथराव
संसद और राज्य सभा में नागरिकता संशोधन बिल पास किए जाने के बाद बुधवार को पूरे देश मे विपक्ष और इस्लाम से जुड़े लोगों ने न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि कई स्थानों पर हाइवे जाम कर पथराव भी किया गया. इसी कड़ी में फतवों की नगरी और इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम के छात्रों ने भी हाइवे जाम कर पथराव किया.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: दानिश हत्याकांड को लेकर परिजन आक्रोशित, पुलिस ने मांगा 48 घंटे का समय
देर शाम तक चलता रहा प्रदर्शन
वहीं पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी मदरसा के प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक भी नहीं सुनी. देर शाम तक छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा. इतना ही नहीं बल्कि हाइवे पर ही शाम की नमाज भी अदा की गई.
प्रदर्शनकारी छात्रों से मदरसे के नहीं हैं ताल्लुकात
वहीं दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (वीसी) अब्दुल कासिम नौमानी ने रात में बयान जारी कर कहा कि दारुल उलूम समेत देवबंद में जितने भी मदरसे हैं, उनसे इन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कोई ताल्लुक नहीं है. दारुल उलूम इस तरीके के प्रदर्शन का विरोध करता हैं. इससे जनता को परेशानी हुई, रास्ते में रुकावट आई है. यह छात्र मदरसे के नहीं है, दूसरे लोग दारुल उलूम की छवि खराब करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल की प्रतियां जलाकर किया विरोध-प्रदर्शन