सहारनपुर: रात के समय डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मी सोते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए थे. खबर पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जांच के आदेश दिए हैं.
जिले में ड्यूटी के दौरान डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी रात के समय सो रहे थे. ईटीवी भारत ने सोते कर्मचारियों को कैमरे में कैद कर लिया और खबर को प्रमुखता से दिखाया. एसएसपी ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो में डायल 112 पर पुलिसकर्मी सोते हुए देखे जा रहे हैं. डायल 112 प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर : रात में ड्यूटी के दौरान सोते नजर आए पुलिसकर्मी