ETV Bharat / state

मां शाकंभरी देवी को चढ़ाई गई 900 फीट लंबी चुनरी, 25 कारीगरों ने एक महीने में किया तैयार - सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी

सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी देवी को 900 फीट चुनरी चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ किया. आइए जानते हैं कि यह परंपरा कब से चल रही है.

स्वामी कालेन्द्वानंद महाराज
स्वामी कालेन्द्वानंद महाराज
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:46 PM IST

मां शाकंभरी देवी को चढ़ाई गई 900 फीट लंबी चुनरी.

सहारनपुर: श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में स्वामी कालेन्द्वानंद महाराज के सानिध्य में मंगलवार को सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी को 900 फीट की चुनरी अर्पित की गई. चुनरी को शोभायात्रा के साथ सहारनपुर से मंदिर परिसर लाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ सुख समृद्धि की कामना करते हुए चुनरी को मां के चरणों में अर्पित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ किया.

सहारनपुर जनकल्याण
कतार लगाकर चुनरी चढ़ाते श्रद्धालु.
स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने बताया कि मां शाकंभरी देवी को अर्पित की गई 900 फीट की चुनरी एक माह में बन कर तैयार हुई थी. जिसे सूरत के 25 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था. यह चुनरी मां शाकंभरी देवी को तीसरी बार अर्पण की गई. उन्होंने बताया कि सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी की गुप्त रूप से यह पूजा अर्पण की गई. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा भी निकाली. साथ ही जनकल्याणकारी भावना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है.
सहारनपुर जनकल्याण
मां शाकंभरी देवी को चढ़ाई 900 फीट की चुनरी.

स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने बताया कि यह चुनरी प्रकृति रूप की है. जिसे मां भगवती आदि शक्ति उसे धारण कर जगत का कल्याण करती हैं. उन्होंने कहा कि चुनरी प्रकृति भाव के रूप में मां भगवती को अति प्रिय है. जिससे भक्तों का कल्याण होता है. उन्होंने कहा, जीव की भक्ति जब तक प्रकृति को जागृत नहीं करती है. तब तक उसका कल्याण संभव नहीं हैं. आदिशक्ति जागृत होकर ही दानव का संहार कर भक्तों का कल्याण करती हैं. इस अवसर पर अरुण स्वामी, मेहर चंद जैन, राजेंद्र धीमान, मांगेराम गुमला, निखिल त्यागी, रमेश शर्मा, अनिल चौहान, रमेश रोहिल्ला, विकास वर्मा, नरेश चंदेल, प्रेम सिंह, संजय सैनी, वर्षा, किरण, बबली, गीता, बबीता, राजबाला, उमा, कुसुम, करुणा, ममता आदि भारी संख्या में भक्तों ने मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- लखनऊ में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर किया स्वागत

मां शाकंभरी देवी को चढ़ाई गई 900 फीट लंबी चुनरी.

सहारनपुर: श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में स्वामी कालेन्द्वानंद महाराज के सानिध्य में मंगलवार को सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी को 900 फीट की चुनरी अर्पित की गई. चुनरी को शोभायात्रा के साथ सहारनपुर से मंदिर परिसर लाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ सुख समृद्धि की कामना करते हुए चुनरी को मां के चरणों में अर्पित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ किया.

सहारनपुर जनकल्याण
कतार लगाकर चुनरी चढ़ाते श्रद्धालु.
स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने बताया कि मां शाकंभरी देवी को अर्पित की गई 900 फीट की चुनरी एक माह में बन कर तैयार हुई थी. जिसे सूरत के 25 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था. यह चुनरी मां शाकंभरी देवी को तीसरी बार अर्पण की गई. उन्होंने बताया कि सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी की गुप्त रूप से यह पूजा अर्पण की गई. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा भी निकाली. साथ ही जनकल्याणकारी भावना को लेकर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है.
सहारनपुर जनकल्याण
मां शाकंभरी देवी को चढ़ाई 900 फीट की चुनरी.

स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने बताया कि यह चुनरी प्रकृति रूप की है. जिसे मां भगवती आदि शक्ति उसे धारण कर जगत का कल्याण करती हैं. उन्होंने कहा कि चुनरी प्रकृति भाव के रूप में मां भगवती को अति प्रिय है. जिससे भक्तों का कल्याण होता है. उन्होंने कहा, जीव की भक्ति जब तक प्रकृति को जागृत नहीं करती है. तब तक उसका कल्याण संभव नहीं हैं. आदिशक्ति जागृत होकर ही दानव का संहार कर भक्तों का कल्याण करती हैं. इस अवसर पर अरुण स्वामी, मेहर चंद जैन, राजेंद्र धीमान, मांगेराम गुमला, निखिल त्यागी, रमेश शर्मा, अनिल चौहान, रमेश रोहिल्ला, विकास वर्मा, नरेश चंदेल, प्रेम सिंह, संजय सैनी, वर्षा, किरण, बबली, गीता, बबीता, राजबाला, उमा, कुसुम, करुणा, ममता आदि भारी संख्या में भक्तों ने मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- लखनऊ में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.