सहारनपुर: श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में स्वामी कालेन्द्वानंद महाराज के सानिध्य में मंगलवार को सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी को 900 फीट की चुनरी अर्पित की गई. चुनरी को शोभायात्रा के साथ सहारनपुर से मंदिर परिसर लाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ सुख समृद्धि की कामना करते हुए चुनरी को मां के चरणों में अर्पित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ किया.
स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने बताया कि यह चुनरी प्रकृति रूप की है. जिसे मां भगवती आदि शक्ति उसे धारण कर जगत का कल्याण करती हैं. उन्होंने कहा कि चुनरी प्रकृति भाव के रूप में मां भगवती को अति प्रिय है. जिससे भक्तों का कल्याण होता है. उन्होंने कहा, जीव की भक्ति जब तक प्रकृति को जागृत नहीं करती है. तब तक उसका कल्याण संभव नहीं हैं. आदिशक्ति जागृत होकर ही दानव का संहार कर भक्तों का कल्याण करती हैं. इस अवसर पर अरुण स्वामी, मेहर चंद जैन, राजेंद्र धीमान, मांगेराम गुमला, निखिल त्यागी, रमेश शर्मा, अनिल चौहान, रमेश रोहिल्ला, विकास वर्मा, नरेश चंदेल, प्रेम सिंह, संजय सैनी, वर्षा, किरण, बबली, गीता, बबीता, राजबाला, उमा, कुसुम, करुणा, ममता आदि भारी संख्या में भक्तों ने मौजूद रहे.