सहारनपुर: जिले में एक सामाजिक संस्था 'प्रयास' लॉकडाउन के दौरान नगर के गरीब व असहाय लोगों को राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रही है. यह संस्था नगर के बाकी सक्षम लोगों के लिए मिसाल पेश कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक संस्था अब तक 40 से 45 परिवारों की मदद कर चुकी है.
लॉकडाउन के दौरान जंहा पूरे देश में लोग अपने घरों में रहकर अपना समय बिता रहे हैं. वहीं देवबंद नगर में सामाजिक संस्था 'प्रयास' द्वारा नगर में घूम-घूमकर गरीब व असहाय लोगों को जरूरी सामान व राशन पहुंचाकर उनकी मदद कर रही है.
इसे पढ़ें - KGMU में 129 सैंपल की जांच, दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये
संस्था के संस्थापक अंकित जैन व विवेक तायल ने बताया कि पूरे नगर में वे लोग अब तक 40 से 45 लोगों की मदद कर उन्हें राशन सामग्री पहुंचा चुके हैं. वे आटा, चावल, दाल, चीनी ,आलू ,घी, तेल आदि जो जरूरी सामान है वो गरीबों के घर पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक यह लॉकडाउन चालू रहेगा हमारी संस्था गरीबों की मदद करती रहेगी.