सहारनपुर: जिले में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है. बिजली विभाग ने एक ऐसा मीटर तैयार किया है जो ऑटोमेटिक चलेगा. इतना ही नहीं अगर कोई उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करेगा तो महीने के अंत में उसका कनेक्शन अपने आप ही कट जाएगा.
स्मार्ट मीटर से नहीं हो सकेगी अब बिजली की चोरी
- स्मार्ट सिटी में अब स्मार्ट मीटर भी लगाए जा रहे हैं.
- बिजली विभाग के मीटर रीडरों को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- स्मार्ट मीटर महीने के अंत में रात के 12 बजे मीटर से पूरे महीने की रीडिंग लेकर अपने आप विद्युत विभाग को बिजली बिल भेजेगा.
- यदि कोई उपभोक्ताओं समय पर बिल जमा नहीं करता है तो उसका कनेक्शन भी अपने आप कट जाएगा.
- स्मार्ट मीटर में कई खूबियां होंगी.
अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि यह केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत जितने भी स्मार्ट सिटी हैं, उसमें काफी चीजें स्मार्ट बनाई जा रही हैं. अब हर कंज्यूमर के घर स्मार्ट मीटर लगना अनिवार्य है. स्मार्ट मीटर की खूबी यह है कि जो इंफॉर्मेशन हमारे पास आएगी, वही इंफॉर्मेशन कंज्यूमर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी जाएगी.