सहारनपुर : सहारनपुर के हॉट स्पॉट कस्बे गंगोह की अमन विहार कॉलोनी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस लीकेज होने की वजह से आग पूरे घर में फैल गई. आग की लपेट में आने से 60 साल के बुजुर्ग और 4 साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के सात सदस्य झुलस गए. शोर शराबा सुनकर आनन फानन में मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
आपको बता दें कि कस्बा गंगोह के आलमपुर रोड स्थित अमन विहार कालोनी में मेहरबान का घर है. कोरोना वायरस की वजह से पूरा कस्बा हॉट स्पॉट बनाया है जिसके चलते मेहरबान अपने बीवी बच्चों के साथ घर में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे थे. खाना बनाते वक्त अचानक गैस लीकेज होने से पूरे घर में आग लग गई. बताया जा था है कि मेहरबान की लड़की ने खाना बनाने के लिए लाइटर से आग जलाई तो अचानक पूरे घर में आग लग गई. आग को बुझाने के चक्कर में बेटी आमना सहित पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपेट में आने से घर में रखा सामान भी जल कर राख हो गया. मेहरबान उसकी पत्नी आमना, बेटी मुनीशा, रेशमा, बेटा वकील, साजिद और 4 वर्षीय रिहान बुरी तरह झुलस गए. पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर सभी को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया जिनमे से तीन की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.