सहारनपुर: मामला जनपद के तहसील रामपुर मनिहारान और तहसील बेहट का है, जहां पर फर्जी कागजों के आधार पर चंद्रपाल और सचिन कुमार प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे और पिछले कई सालों से यह लोग यहां पर नौकरी कर रहे थे.
चंद्रपाल पठानपुरा, बेहट, सढोली कदीम ब्लॉक में और सचिन कुमार रामपुर मनिहारान में प्राइमरी स्कूल कार्यरत थे, लेकिन जब एसआईटी द्वारा इनकी जांच कराई गई तो इनकी B.Ed की डिग्री फर्जी पाई गई, जिसके बाद इन लोगों की सेवाएं समाप्त करके इन पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है.
यह दोनों अध्यापक पिछले कई सालों से प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने का कार्य करते थे, लेकिन यह दोनों अध्यापक फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी प्राप्त किए हुए थे. एसआईटी की जांच के बाद यह मामला सामने आया कि दोनों की B.Ed के कागज फर्जी हैं, जिसके बाद तुरंत इन दोनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई और इनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत करवा दिया गया है.
-रामेंद्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहारनपुर
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: सुभाष चंद्र बोस उद्यान में बनाया जा रहा प्रदेश का सबसे बड़ा तितली पार्क