सहारनपुर: कोरोना संकट काल में जनपद वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज इलाज के बाद तेजी से ठीक हो रहे हैं. गुरूवार को जनपद के 30 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये. जिन्हें अब घर भेजने की तैयारी की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने बताया कि, कोरोना वायरस से संक्रमित जनपद के 30 मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 89 हो गई है.
30 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आयी निगेटिव
लॉकडाउन पार्ट-3 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. गुरूवार को 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. ठीक हुए मरीजों को घर भेजा जा रहा है.
अब तक 101 मरीज हुए ठीक
जनपद में अब तक 190 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जिसमें से 101 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल सहारनपुर में कोरोना के एक्टिव केस 89 है. इन मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.