सहारनपुरः पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. कई दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूल, कॉलेजों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है.
देश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई दिनों से सूरज न निकलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में भी कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोग दिन में भी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने भी स्कूली बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए सभी स्कूल कॉलेजों को अग्रिम आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. जिससे बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है.