सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे बिहार के सैकड़ों मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इसके बाद कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नगर निगम पूरे रेलवे परिसर को सैनिटाइज किया गया. हालांकि मजदूरों को भेजने से पहले भी रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया था.
रेलवे के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रदीप गिरहोत्रा ने बताया कि बिहार जाने वाले श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. श्रमिकों को भेजने से पहले स्टेशन के साथ-साथ ट्रेन को भी सैनिटाइज किया गया था. इसके बाद भी जो ट्रेन स्टेशन पर लगेगी, उसको भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को भी ट्रेन में बैठने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूरों को ट्रेन में बैठा कर रवाना किया जाता है.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रवाना होने के बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन को किया गया सैनिटाइज - saharanpur railway station
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई. ट्रेने के खुलते ही पूरे रेलवे परिसर को सैनिटाइज किया गया.
सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान फंसे बिहार के सैकड़ों मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इसके बाद कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नगर निगम पूरे रेलवे परिसर को सैनिटाइज किया गया. हालांकि मजदूरों को भेजने से पहले भी रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया था.
रेलवे के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रदीप गिरहोत्रा ने बताया कि बिहार जाने वाले श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. श्रमिकों को भेजने से पहले स्टेशन के साथ-साथ ट्रेन को भी सैनिटाइज किया गया था. इसके बाद भी जो ट्रेन स्टेशन पर लगेगी, उसको भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को भी ट्रेन में बैठने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजदूरों को ट्रेन में बैठा कर रवाना किया जाता है.