सहारनपुर: जिले में डाक विभाग ने गंगाजल की तरह अब सैनिटाइजर की बिक्री भी शुरू कर दी है. यदि किसी भी व्यक्ति को सैनिटाइजर की जरूरत होती है तो वह सहारनपुर जनपद के किसी भी डाकघर से इसे ले सकता है. डाक विभाग में बिकने वाले सैनिटाइजर में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा गया है. यह सैनिटाइजर सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों पर ही मिलेगा. गंगाजल की बिक्री के बाद डाक विभाग पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
सरकारी कीमतों पर मिलेगा सैनिटाइजर
कोरोना काल के दौरान सभी के लिए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके मद्देनजर डाक विभाग ने भी पहल करते हुए सैनिटाइजर की बिक्री शुरू कर दी है. इससे पहले डाक विभाग द्वारा गंगाजल की बिक्री की जा रही थी, वहीं अब कोरोना के कारण सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए डाक विभाग ने अहम कदम उठाया और सैनिटाइजर की बिक्री भी शुरू की है.
डाक विभाग से मिलने वाले सैनिटाइजर की गुणवत्ता अन्य सैनिटाइजर से बेहतर होगी. सैनिटाइजर की कीमत सरकार द्वारा तय की गई कीमतों के अनुसार ही है. डाक विभाग द्वारा कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजर की जरूरत को देखते हुए यह सेवा शुरू की है. सहारनपुर के सभी डाकघरों में यह सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा. जिसमें 50 मिली. सैनिटाइजर की कीमत 30 रुपये, 100 मिली. की कीमत 50 रुपये और 500 मिली. बोतल की कीमत 250 रुपये रखी गई है.