ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान 2 घायल - Saharanpur police

सहारनपुर में एसओजी व बिहारीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं. वहीं, एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए हैं .

तस्कर.
तस्कर.
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:18 PM IST

सहारनपुर: एसओजी व बिहारीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गौ तस्करों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और तीसरे को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया.

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ ग्राम कुंडी खेड़ा नदी पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी वांछित इनामी बदमाश की तलाश करते हुए स्वाट टीम प्रभारी जय वीर सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह अपनी टीम के साथ उनके पास पहुंचे. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश एक गौवंश को लेकर ताल्हापुर के पास हैं. उनका इरादा गोकशी का लग रहा है.

थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मुखबिर को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों ने गौवंश को रस्सी से बांधकर नीचे गिराया था. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने कोशिश की. जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जहां गोली लगने से हेड कांस्टेबल देवेंद्र घायल हो गए.

बदमाशों की एक गोली थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी व मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश सलमान और हसीन घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने तीसरा बदमाश शोएब पुत्र इरफान को भागते हुए दबोच लिया, लेकिन उनका चौथा साथी भाग निकला.

पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस, 2 तमंचे, एक अदद अवैध चाकू, गौकशी करने के उपकरण, एक मवेशी, दो मोटरसाइकिल और कार बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मुठभेड़ के दौरान घायल दोनों बदमाशों के साथ हेड कांस्टेबल देवेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 15-16 दिन पहले ग्राम अब्दुल्लापुर के जंगल में एक गौवंश की हत्या की थी, जिसका मांस अलग-अलग स्थानों पर जाकर बेचा था. आज भी इनके द्वारा मवेशी की हत्या कर मांस बेचने की योजना थी, लेकिन इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया.

इसे भी पढे़ं- गौवंश बचाने में पलटी बस, करीब 7 लोगों की हालत गंभीर...

सहारनपुर: एसओजी व बिहारीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गौ तस्करों के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और तीसरे को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया.

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ ग्राम कुंडी खेड़ा नदी पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी वांछित इनामी बदमाश की तलाश करते हुए स्वाट टीम प्रभारी जय वीर सिंह एवं सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह अपनी टीम के साथ उनके पास पहुंचे. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश एक गौवंश को लेकर ताल्हापुर के पास हैं. उनका इरादा गोकशी का लग रहा है.

थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मुखबिर को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों ने गौवंश को रस्सी से बांधकर नीचे गिराया था. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ने कोशिश की. जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जहां गोली लगने से हेड कांस्टेबल देवेंद्र घायल हो गए.

बदमाशों की एक गोली थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी व मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश सलमान और हसीन घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने तीसरा बदमाश शोएब पुत्र इरफान को भागते हुए दबोच लिया, लेकिन उनका चौथा साथी भाग निकला.

पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा कारतूस व 5 जिंदा कारतूस, 2 तमंचे, एक अदद अवैध चाकू, गौकशी करने के उपकरण, एक मवेशी, दो मोटरसाइकिल और कार बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मुठभेड़ के दौरान घायल दोनों बदमाशों के साथ हेड कांस्टेबल देवेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 15-16 दिन पहले ग्राम अब्दुल्लापुर के जंगल में एक गौवंश की हत्या की थी, जिसका मांस अलग-अलग स्थानों पर जाकर बेचा था. आज भी इनके द्वारा मवेशी की हत्या कर मांस बेचने की योजना थी, लेकिन इसके पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया.

इसे भी पढे़ं- गौवंश बचाने में पलटी बस, करीब 7 लोगों की हालत गंभीर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.