ETV Bharat / state

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में लगी भीषण आग, मुश्किल से बची छात्रों की जान - Saharanpur Medical College fire

सहारनपुर मेडिकल कॉलेज लगी भीषण आग
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज लगी भीषण आग
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:25 AM IST

06:20 September 30

सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के कमरे में आग लग गई. हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में लगी इस भीषण आग से सारा सामान जलकर राख हो गया.

सहारनपुरः जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल मे गुरुवार देर रात में आग लग गई. हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में लगी इस भीषण आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं, हॉस्टल के छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के दौरान पढ़ाई कर रहे छात्र समय रहते कमरे से बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित शेख उल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में अचानक आग लग गई. आग देखते ही हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे छात्रों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उठने लगीं, तो छात्रों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई. इस दौरान उनकी किताबें और लाखों का सामान जल कर राख हो गया.

वहीं बॉयज हॉस्टल के कमरे में आग की खबर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन ने फोन करके दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग की लपटों पर काबू पाया. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है. वहीं, छात्रों के मुताबिक शार्ट शर्किट आग होने से लगी.

ये भी पढ़ेंः हाथरस में देवर की हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला, कबूल किया गुनाह

06:20 September 30

सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के कमरे में आग लग गई. हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में लगी इस भीषण आग से सारा सामान जलकर राख हो गया.

सहारनपुरः जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल मे गुरुवार देर रात में आग लग गई. हॉस्टल के कमरा नंबर 9 में लगी इस भीषण आग से सारा सामान जलकर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं, हॉस्टल के छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के दौरान पढ़ाई कर रहे छात्र समय रहते कमरे से बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित शेख उल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में अचानक आग लग गई. आग देखते ही हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे छात्रों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें उठने लगीं, तो छात्रों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई. इस दौरान उनकी किताबें और लाखों का सामान जल कर राख हो गया.

वहीं बॉयज हॉस्टल के कमरे में आग की खबर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन ने फोन करके दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग की लपटों पर काबू पाया. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है. वहीं, छात्रों के मुताबिक शार्ट शर्किट आग होने से लगी.

ये भी पढ़ेंः हाथरस में देवर की हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला, कबूल किया गुनाह

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.