सहारनपुर: लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. यहां पार्टियों के नेता टिकट लेने की जुगत में लगे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस ली है.
इसे भी पढ़ें :- सहारनपुर: मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 13 विधायक लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद चुने गए हैं. इन खाली सीटों में से सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट भी एक है. शहर से बीजेपी विधायक रहे प्रदीप चौधरी कैराना से लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद बन गए.
नियमानुसार छह महीने के भीतर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने का इंतजार सभी को है, जहां कुछ पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर रही हैं तो वहीं कुछ पार्टी के दर्जनों नेता टिकट लेने की लाइन में लगे हुए हैं. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.
एडीएम प्रशासन एसबी सिंह ने बताया कि उपचुनाव के संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. गंगोह विधानसभा में उपचुनाव के लिए संबधित विभागों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. इसके साथ मतदाता वेरिफिकेशन का काम भी कराया जा रहा है.
एक सितंबर से वोटर वेरिफिकेशन का काम शुरू हो रहा है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. कहीं कोई स्कूल या अन्य मतदान केंद्र ऐसा तो नहीं है, जहां मतदान कराने में असुविधा हो. ऐसे मतदान केंद्रों का चयन कर समय से पहले उनकी मरम्मत आदि कराई जा सके.