सहारनपुरः मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. आरएलडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह प्रदेश सरकार से गन्ने का दाम घोषित कराए. गन्ने का दाम घोषित न होने के कारण कई गन्ना मिलें अभी तक नहीं चल पाई हैं.
सरकार ने अभी तक पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान नहीं किया है. किसानों को उनकी ही फसल का मूल्य समय से न मिल पाने के कारण आगामी फसल की बुआई में असुविधा हो रही है.
आरएलडी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में उन्नाव में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने की मांग भी की है.
आरएलडी के जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम ने बताया कि सरकार ने किसानों को गन्ने का 14 दिन के भीतर भुगतान करने का वादा किया था. रावकेसर ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सरकार झूठे वादे करती है. उन्होंने कहा कि मंडी में हो रही मारामारी के लिए किसान परेशान हैं. मंडी में तोल केंद्रों पर धान की तोल नहीं हो पा रही है. आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव लाठीचार्ज मामले के न्यायिक जांच की मांग की. चेतावनी देते हुए आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्नाव लाठीचार्ज मामले की जांच नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.