सहारनपुर: जनपद के महीपुरा स्थित एक मीट की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान लगभग 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. ये तीनों आरोपी काफी समय से महीपुरा में प्रतिबंधित मांस बेचने का कारोबार करते थे.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- पुलिस ने थाना जनकपुरी इलाके के महीपुरा में एक मीट की दुकान पर छापेमारी की.
- दुकान से पुलिस ने लगभग 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया.
- पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने वाले तीन अभियुक्तों बाबर, गुलनवाज और फरमान को मौके से गिरफ्तार किया.
- गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया.
- मिली जानकारी के अनुसार, फरमान बोलेरो गाड़ी में प्रतिबंधित मांस की तस्करी करता था.
- पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना जनकपुरी क्षेत्र में एक दुकान पर प्रतिबंधित मांस की बिक्री हो रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनका एक अन्य साथी फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.
-विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: एनकाउंटर के डर से गैंगस्टर ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर