ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन से सहारनपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, स्टेशन पर ट्रेन के लिए कही ये बात

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सहारनपुर स्टेशन पर लोगों के उत्साह को देखते हुए कहा कि जहां मोदी हैं वहां सब कुछ मुमकिन हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन के चलने के फायदे भी बताए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:55 PM IST

वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के साथ मीडिया से बात करते केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

सहारनपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी की अगुवाई में गुरुवार को भारतीय रेलवे के बेड़े में एक और वंदे भारत ट्रेन शामिल हो गई. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून की लम्बी यात्रा न सिर्फ कम समय में में तय की जा सकेगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुज्जित कोच में आरामदायक सफर किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो पूरी तरह से भारत में ही बनाई गई है और 240 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. लेकिन, फिलहाल इसकी रफ्तार महज 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका स्वागत बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर किया गया.

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि खुद ट्रेन में सफर करने निकल पड़े. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देहरादून से हरिद्वार के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सहारनपुर पहुंचे. जहां सहारनपुर के लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जोरदार स्वागत किया.

स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए उमड़ी. ढोल नगाड़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहारनपुर वासियों ने आधुनिक सुविधाओं से सुज्जित ट्रेन का स्वागत किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 2:30 बजे सहारनपुर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लोगों के उत्साह को देखकर रेल मंत्री ने कहा कि जहां मोदी हैं वहां सब कुछ मुमकिन है.

मीडिया से रूबरू होते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैषणव ने न सिर्फ ट्रेन की खूबियां गिनाईं, बल्कि इसके चलने के फायदे भी बताए. उन्होंने कहा कि देहरादून से दिल्ली तक का सफर अभी तक करीब सात घण्टे का था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से अब यह सफर महज 4 घंटे में तय कर सकेंगे. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही बनी है. इसके पहिये से लेकर AC, लाइट, सीट, बॉडी, इलेक्ट्रिक सामान सब भारत में ही बनाया गया है. यह ट्रेन पूरी तरह इंजन रहित है. यात्रियों की सुरक्षा से लेकर खाने पीने तक भी सभी सुविधाएं दी गई है. ट्रेन में सफर करते वक्त यात्री को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः वेंटीलेटर पर मशहूर शायर मुनव्वर राना, गॉल ब्लैडर बर्स्ट होने की वजह से बिगड़ी तबीयत

वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के साथ मीडिया से बात करते केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

सहारनपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी की अगुवाई में गुरुवार को भारतीय रेलवे के बेड़े में एक और वंदे भारत ट्रेन शामिल हो गई. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून की लम्बी यात्रा न सिर्फ कम समय में में तय की जा सकेगी, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुज्जित कोच में आरामदायक सफर किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो पूरी तरह से भारत में ही बनाई गई है और 240 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है. लेकिन, फिलहाल इसकी रफ्तार महज 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देहरादून में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका स्वागत बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर किया गया.

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि खुद ट्रेन में सफर करने निकल पड़े. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देहरादून से हरिद्वार के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सहारनपुर पहुंचे. जहां सहारनपुर के लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जोरदार स्वागत किया.

स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए उमड़ी. ढोल नगाड़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहारनपुर वासियों ने आधुनिक सुविधाओं से सुज्जित ट्रेन का स्वागत किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 2:30 बजे सहारनपुर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लोगों के उत्साह को देखकर रेल मंत्री ने कहा कि जहां मोदी हैं वहां सब कुछ मुमकिन है.

मीडिया से रूबरू होते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैषणव ने न सिर्फ ट्रेन की खूबियां गिनाईं, बल्कि इसके चलने के फायदे भी बताए. उन्होंने कहा कि देहरादून से दिल्ली तक का सफर अभी तक करीब सात घण्टे का था. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से अब यह सफर महज 4 घंटे में तय कर सकेंगे. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही बनी है. इसके पहिये से लेकर AC, लाइट, सीट, बॉडी, इलेक्ट्रिक सामान सब भारत में ही बनाया गया है. यह ट्रेन पूरी तरह इंजन रहित है. यात्रियों की सुरक्षा से लेकर खाने पीने तक भी सभी सुविधाएं दी गई है. ट्रेन में सफर करते वक्त यात्री को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः वेंटीलेटर पर मशहूर शायर मुनव्वर राना, गॉल ब्लैडर बर्स्ट होने की वजह से बिगड़ी तबीयत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.