सहारनपुर : रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब शंटिंग के दौरान देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म पर बने स्टॉपर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज हुई कि धमाके का आवाज से प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इंजन की जोरदार टक्कर से प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया.
इंजन की टक्कर लगने से एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हादसे खबर लगते ही रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. हादसे की वजह ट्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है. वहीं, इस मामले पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी.
गौरतलब है कि रविवार की शाम को देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन सहारनपुर स्टेशन पर पहुंची थी. सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर इंजन बदलने के दौरान इंजन बेकाबू हो गया और प्लेटफार्म पर बने स्टॉपर से टकरा गया. गनीमत रही कि स्टॉपर से टकराने के बाद इंजन रूक गया. जानकारी के मुताबिक देहरादून-पैसेंजर ट्रेन में इंजन की शंटिग के दौरान पायलट ब्रेक लगाना भूल गया. जिसके कारण इंजन कंट्रोल नहीं हो पाया.
इसे पढ़ें- आधुनिकीकरण योजना के गलत लाभ की आशंका में यूपी के 7442 मदरसों की जांच करेगा बोर्ड