सहारनपुर: राधा स्वामी सत्संग व्यास के निर्देशानुसार सहारनपुर मेजर सेंटर पर जरूरतमंद के लिए पैक लंच भोजन की व्यवस्था शुरू की गई. जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर लंच पैक बांटा जाएगा. जिले के अम्बाला रोड राधा स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर पर लम्बा सफर कर अपने घरों को जा रहे लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है.
सहारनपुर अम्बाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास मेजर सेंटर पर करोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान राधा स्वामी सत्संग व्यास गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आया है. डेरे ने इस संकट की घड़ी में अपने सभी मेजर सेंटर व सत्संग घरों से जरूरतमंदों के लिए खाना पकाने की शुरुआत की है. डेरा व्यास के प्रमुख सेवादार रोजाना सुबह, दोपहर और शाम का खाना पैक करवा कर जिला प्रशासन को सौंपेंगे, जो कि अपने स्तर पर जरूरतमंदों को वितरित करवाएंगे.
डेरा व्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के निर्देश पर शुरू हुए इस कार्य को बड़े अच्छे ढंग से निभाया जा रहा है. आपको बता दें कि सहारनपुर, लुधियाना, खन्ना, जयपुर, सूरतगढ़, जगाधरी, सिकंदरपुर, दिल्ली, अजमेर व कई शहरों के सत्संग घरो में पैक लंच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. राधा स्वामी सत्संग डेरा व्यास द्वारा कोरोना वायरस की आपदा से निपटने के लिए पंजाब और केंद्र को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-घर जाने की जंग! ठियोग से पैदल ही सहारनपुर के लिए निकले प्रवासी मजदूर
डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि डेरा व्यास के सभी शहरों के सत्संग घर खुले हैं. सरकार आपात स्थिति में किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकती है. डेरा व्यास वैसे तो अनुशासन और साफ सफाई के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है. इस संकट की घड़ी में भी डेरे के सेवादारों द्वारा पूरे अनुशासन का परिचय दिया जा रहा है. जहां जरूरतमंदों की सहायता के लिए पकाया जा रहा है.
खाना काफी स्वच्छ और हाइजीनिक तरीके से पैक किया जा रहा है. सेवादारों को सैनिटाइज करवाकर व मास्क-दस्ताने पहनाकर एक दूसरे से दूरी पर बैठाकर खाना तैयार करवाया जा रहा है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में अपने घरों को जा रहे लोगों को ठहराया जा रहा है. साथ ही मेन गेट पर डॉक्टर्स की टीम खड़ी है जो कि सभी का चेकअप कर उनको अंदर भेज रही है. यहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था की गई है और बसों की मदद से उनको उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.