सहारनपुर: देवबंद नगर में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से मोहल्ला कोला बस्ती में जलभराव की स्थिति बन गई है. जलभराव की समस्या से सभी वार्डवासी परेशान नजर आए. इस दौरान लोगों ने चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने बताया कि नाले की सफाई और सड़क न बनने के कारण वार्ड में जलभराव की समस्या हो गई है.
नगर पालिका परिषद देवबंद द्वारा अभी तक सभी नालों की सफाई नहीं कराई गई है, जिस कारण बारिश होने से वार्डों में जल निकासी की समस्या बनी हुई है. सुबह से हो रही बारिश से नगर के कोला बस्ती में घरों और सड़कों में जलभराव हो गया. लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे वार्ड में भयंकर बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.
वार्ड में जलभराव का दूसरा कारण सड़कों का न बनना है, जिससे नगरपालिका के प्रति लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों ने नगर पालिका परिषद और चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. उनका कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी और उनके प्रतिनिधि जमाल अंसारी उनके वार्ड में किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं करा रहे हैं, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है.