सहारनपुर : जिला कारागार में बंद कैदी इमरान की हालत अचानक बिगड़ गई. जिला कारागार में बंद कैदियों ने इसकी सूचना कारागार प्रशासन को दी. पुलिस द्वारा कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
सहारनपुर जिला कारागार में पिछले कई दिनों से कैदी इमरान एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद था. वहीं कैदी इमरान की तबीयत खराब होने पर कारागार में बंद अन्य कैदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी. इसके बाद जेल प्रशासन ने कैदी इमरान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बुधवार को अचानक इमरान की हालत और ज्यादा बिगड़ गई.
इमरान को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद कैदी इमरान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह कैदी नशीले पदार्थों का सेवन करने का भी आदी था, जिसको लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत इसे जिला जेल में बंद किया गया था. फिलहाल पुलिस ने कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि यह कैदी आठ तारीख से जेल में निरुद्ध था, जिसका एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेजा गया था. 10 तारीख से इसकी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. इसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर इसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.