सहारनपुर: जिले के मोक्षायतन योग संस्थान ने योग के द्वारा कोराना को मात देने की योजना बनाई है. अब कोरोना के मरीजों का योग के द्वारा इलाज किया जाएगा. योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कोरोना प्रोटोकॉल के नाम से एक योग का निदान सिस्टम तैयार किया है.
जन-जन तक पहुंचाने का किया जाएगा काम
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरी दुनिया में तरह-तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है. जिले में मोक्षायतन योग संस्थान ने योग के द्वारा कोराना को मात देने की योजना बनाई है. मोक्षायतन के योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने कोरोना प्रोटोकॉल के नाम से एक योग का निदान सिस्टम तैयार किया है, जिसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस कोरोना प्रोटोकॉल को भारत सरकार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
अब योग से बढ़ेगी इम्यूनिटी पावर
कोरोना प्रोटोकॉल के माध्यम से लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से आत्मबल और शरीर के अंदर इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के तरीकों को दिखाया और बताया गया है. योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने बताया कि 130 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में अभी कोरोना की बीमारी पूरी तरीके से नहीं फैली है. इसका कारण लोगों के अंदर योग के प्रति जागरूकता का होना और अपनी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि इस योजना से भारतवर्ष में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी कोरोना को मात दी जा सकती है.