सहारनपुरः देवी के 51 सिद्धपीठ में से एक मां शाकुम्भरी देवी (Maa Shakumbhari Devi) का प्राकट्योत्सव सिद्धपीठ मे धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भक्ति संगीत की धारा बही और राणा परिवार द्वारा भव्य सजावट के बीच शंकराचार्य आश्रम की ओर से जगत माता मां शाकम्भरी को 36 व्यंजनों और 56 भोग अर्पित किए गए.
जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके की शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित मां शाकुम्भरी देवी के प्राकट्योत्सव के मौके पर गुरुवार की रात भगवती जागरण की धूम रहीं. गायिका रेणुका पंवार सहित कई गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. शंकराचार्य आश्रम के भीतर भी मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इसके बाद शुक्रवार को आश्रम प्रभारी महंत सहजानंद जी महाराज ने सैकड़ों श्रद्धालुओं और मां के जयकारों के साथ मां भवानी के चरणों मे 36 व्यंजन और 56 भोग लगाया.
मन्दिर व्यवस्थापक आदित्य राणा की ओर से सिद्धपीठ की भव्य सजावट कराईं गई थी. शाकम्भरी जन्म जयंती समारोह के दो दिवसीय उत्सव मे मुख्यतः ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, ब्रह्मचारी केशवानंद, वन मंत्री केपी मलिक, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, व्यवस्थापक आदित्य राणा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, नरेंद्र राणा, भूपेंद्र सिंह, अमन कौशिक, बजरंग दल जिला संयोजक हरीश कौशिक आदि मौजूद रहे. इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित अमन भारद्वाज, पं मुरारी झा के निर्देशन मे चंडी महायज्ञ का भी समापन किया गया. इसमें राजनीतिक लोगों के अलावा श्रद्धालुओं ने भी विश्व शांति और कल्याण के लिए पूर्णाहुति दी. वहीं. प्राकट्योत्सव के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मां के दर्शन कर परिवार के लिए मंगल-कामना की. पूजन-अर्चन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वहीं, मंदिर में रात तक काफी भीड़भाड़ रही.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी