सहारनपुर: जिले में एक मिठाई की दुकान के मालिक द्वारा निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर रॉ मटेरियल नहीं दिए जाने पर दुकान पर छापेमारी का आरोप लगाया है. पुलिस पर आरोप है कि वह लोगों को डरा धमकाकर सामान मांगती है. सामान नहीं दिए जाने पर छापेमारी कराई जाती है. बता दें कि कचहरी रोड पर बनी पुलिस चौकी में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. तभी मिठाई दुकानदार से निर्माण सामग्री मांगी गई थी. निर्माण सामग्री के आने में हुई देरी के चलते छापेमारी कराई गई. मिठाई दुकानदार ने एसएसपी ऑफिस पर पहुंचकर ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
जनपद सहारनपुर के कोर्ट रोड पर बनी पुलिस चौकी में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. वहीं चौकी के पास बनी एक मिठाई की दुकान के मालिक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया है. आरोप है कि चौकी इंचार्ज द्वारा उनसे सीमेंट और बजरी की मांग की गई थी. जिसमें उन्होंने सीमेंट तो पहुंचा दियाव, लेकिन बजरी पहुंचने में देरी हो गई, जिसको लेकर उनकी मिठाई की दुकान में छापेमारी करवा दी गई. दुकानदार द्वारा जब इस बाबत पूछा गया तो उसे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, जिसको लेकर मिठाई दुकान स्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचकर ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.