सहारनपुर: पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. इसी क्रम में सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस बिना डंडे के लोगों को सबक सीखा रही है. वहीं हॉटस्पॉट क्षेत्र में बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस मेढ़क और बंदर बना रही है.
मेढ़क बना कर पुलिस लोगों को सीखा रही सबक
सहारनपुर में कुछ लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. पुलिस लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों को लगातार सबक सिखा रही है. वहीं सहारनपुर की थाना मंडी क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद कुछ लोग रोजाना की तरह घूम रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ कर थाने ले आती है और उनको मेंढक, बंदर, पीटी, एक्सरसाइज करा बिना डंडे के सबक सीखा रही है.
लॉकडाउन का नहीं कर रहे पालन
सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस बिना डंडे के लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सबक सीखा रही है, लेकिन उसके बाद भी यह लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.