सहारनपुरः ईद-उल-अजहा के अवसर पर नगर के ईदगाह मैदान में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. इस दौरान नगर पालिका और प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. नमाज पूरी होने के बाद स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी.
मुबारक-ए-बकरीद-
- फतवों की नगरी देवबंद में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
- दारुल उलूम रोड स्थित ईदगाह मैदान में हजारों अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की.
- इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- नगर पालिका ने साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था कर रखी है.
- नगर पालिका का आदेश है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की गंदगी न डाली जाए.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई
ईदगाह मैदान में नगर पालिका देवबंद की ओर से साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई है. ईद-उल-अजहा का त्योहार स्वच्छ वातावरण में मनाया जा रहा है. कुर्बानी के लिए जिन बकरों की कुर्बानी हो रही है, उनका वेस्ट मटेरियल सही तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है.
-राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी देवबंद