सहारनपुर: जिले में स्थित एशिया की नंबर वन पेपर मिल में रविवार की शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब अंग्रेजों के जमाने के एसटीपी प्लांट का लिंटर भर भराकर गिर पड़ा. मलबे में दबकर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में दमकल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक के के बाद परिजनों ने न सिर्फ मिल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि शव को छिपाकर अस्पताल पहुंचाने का भी आरोप लगाया. वहीं, प्रशानिक अधिकारी घटना की जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.
लैब में टेस्टिंग का कार्य करता था मृतक
गांव बिडवी निवासी शिवकुमार सैनी का बेटा आशु सैनी (24 ) स्टार पेपर मिल की लैब में टेस्टिंग का कार्य करता था. करीब डेढ़ साल पहले ही आशु ने थाना सदर बाजार इलाके की स्टार पेपर मिल में जॉइन किया था. रविवार की शाम करीब 4 बजे वह लैब से निकल कर कंपनी के काम से एसटीपी प्लांट में गया था. जैसे ही वह प्लांट के पस पहुंचा तो जर्जर लिंटर भर भराकर आशु और वहां मौजूद कर्मचारियों के ऊपर गिर गया. भारी भरकम लिंटर के नीचे दबने से आशु सैनी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी मलबे में दब गए. तेज धमाके के साथ लिंटर गिरने की आवाज सुन कर मिल में काम कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद मिल अधिकारी और अन्य कर्मचारी धराशाही हुए एसटीपी प्लांट की ओर दौड़ पड़े. सूचना के बाद दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई. जीसीबी मशीनों से मलबा हटवा कर मलबे में दबे सभी घायलों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक लैब टेक्नीशियन आशु सैनी की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन पेपर मिल प्रशासन ने परिजनों को मौके पर नहीं पहुंचने दिया और शव को अस्पताल भिजवाया दिया.
यह भी पढ़ें-corona effect: ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक 15 जून तक 'लॉक'
मिल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि पेपर मिल प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. एसटीपी प्लांट पूरी तरह जर्जर होने के बाद भी उसको नया बनवाना तो दूर उसकी सही से मरम्मत भी नही कराई गई. अगर समय रहते एसटीपी प्लांट की मरम्मत कराई जाती तो आज यह बड़ा हादसा नहीं होता. परिजनों ने बताया कि मिल अधिकारी घायलों एवं मृतक के शव को छिपाकर अस्पताल ले गए हैं. परिजनों ने मांग की है कि जिस मृतक के शव को वापस लेकर उसी रास्ते से ले जाया जाए जिस रास्ते से वह कंपनी में काम पर आता था.
अंग्रेजों के जमाने का लिंटर धरशाही
स्टार पेपर मिल अंग्रेजों द्वारा स्थापित की गई मिल है. वर्तमान में गोयनका ग्रुप द्वारा संचालित की जा रही है. पुरानी मिल में अंग्रेजों के जमाने का एसटीपी प्लांट बना हुआ था. बहुत ज्यादा पुराना होने की वजह से प्लांट जर्जर हो चुका था. जिससे रविवार को प्लांट का लिंटर गिर कर बड़ा हादसा हुआ है. सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जांच कराई जा रही है.