सहारनपुर: यूपी के अम्बाला-सहारनपुर राष्ट्रीय मार्ग पर दो कार आपस में टकरा गईं. इससे कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पांच घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य चार घायलों की हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को यूपी के अम्बाला-सहारनपुर राष्ट्रीय मार्ग पर दो कार आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से पांच लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य चार घायलों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि डायल 112 पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से एक को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है.