ETV Bharat / state

सहारनपुर : नॉनवेज बनाने और खाने से मना किया तो NRI पति ने घर से निकाला, जानिए फिर क्या हुआ

सहारनपुर से एक ऐसा मामला आया है, जहां नॉनवेज बनाने और खाने से मना करने पर नवविवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया गया. उसके बाद नवविवाहिता ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठ गई.

etv bharat
धरने पर बैठी नवविवाहिता
author img

By

Published : May 1, 2022, 2:18 PM IST

Updated : May 1, 2022, 2:30 PM IST

सहारनपुर: नॉनवेज बनाने और खाने से मना करने पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे NRI ने नई नवेली दुल्हन को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने ससुरालियों पर ऑस्ट्रेलिया के वीजा के लिए 4 लाख रुपये मांगने और घर में प्रवेश न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता दो दिन से ससुराल में घर के सामने धरने पर बैठने को मजबूर है. वहीं, सभी ससुरलिजनों घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके के लक्ष्मीनगर निवासी हरजिंदर सिंह लूथरा ऑस्ट्रेलिया में रहकर वहां के परिवहन निगम में नौकरी करते हैं. हरजिंदर सिंह का कई साल पहले अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था. इसके बाद हरियाणा के जिला सिरसा निवासी राजेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी मनप्रीत कौर का विवाह 22 दिसंबर 2021 को 45 साल के हरजिंदर सिंह के साथ कर दिया. 30 वर्षीय मनप्रीत कौर भी तलाकशुदा थी, इसलिए रिश्ते की बात भी आसानी से बन गई. पीड़िता के मुताबिक, हरजिंदर सिंह नई नवेली दुल्हन को छोड़कर शादी के 15 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया चला गया. जिसके कुछ दिन बाद सास-ससुर ने मनप्रीत को ड्राइवर के साथ यह कहकर उसके मायके सिरसा भिजवा दिया कि कुछ दिन बाद वापस ले आएंगे.

धरने पर बैठी नवविवाहिता

वीजा के पैसे लाओ तो ठीक नजी तो ले लो तलाक

ससुराल में उसको लाना तो दूर किसी ने बात करना भी पंसद नहीं किया. जब भी उसके पिता ससुर से बात करते है तो वे कुछ न कुछ बहाना बना देते. उधर, जब मनप्रीत ने हरजिंदर से बात की तो उसने उसको अपने पास ऑस्ट्रेलिया ले जानी की बात कहकर टाल दिया. उधर, सास-ससुर ने मनप्रीत को लाने से साफ इनकार कर दिया. मनप्रीत के मुताबिक, जब भी वह ससुराल आने की बात करती तो हरजिंदर और सास-ससुर कोई न कोई बहाना बना देते थे. पीड़िता ने बताया कि हरजिंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के वीजा के लिए 4 लाख रुपये की मांग की है. उसने कहा कि 7 दिन में पिता के पैसे से वीजा के लिए फाइल तैयार करा लें नहीं तो तलाक के लिए तैयार रहे. जैसे-तैसे उन्होंने वीजा के लिए 4 लाख का इंतजाम किया तो दूसरा बहाना खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: कई राज्यों में दो बार गहराया बिजली संकट, श्वेत पत्र जारी करें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री: अवधेश कुमार

नॉनवेज नही खाया तो तलाक की धमकी

मनप्रीत कौर का कहना है कि उन्होंने शादी से पहले ही लूथरा परिवार को बता दिया था कि उनके परिवार में न तो कोई नॉनवेज बनाता है और न ही खाता है. इसके बाद रिश्ता पक्का किया था. शादी के बाद ससुराल पक्ष पीड़िता से न सिर्फ नॉनवेज बनाने को बोल रहे हैं, बल्कि नॉनवेज खाने का भी दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने जब नॉनवेज बनाने खाने से साफ मना किया तो उसे तलाक की धमकी दी जा रही हैं. पीड़िता के पिता राजेन्द्र सिंह का कहना है कि उनके परिवार ने गुरु मंत्र लिया हुआ है, जिसके चलते वे नॉनवेज बनाने और खाने से पूरी तरह परहेज रखते हैं.

पीड़िता ने बताया कि वह एक महीने तक पिता के पास रही. उसके बाद भाई के पास थाईलैंड चली गई. दो महीने भाई के पास रहने के बाद वह 28 अप्रैल को आधी रात के बाद करीब 2:55 बजे पिता के साथ ससुराल पहुंची, जहां उसके पिता ने मेन गेट पर डोर बैल बजा कर आवाज लगाई तो सास-ससुर जाग गए. लेकिन जब उन्होंने अपनी बहू और संमधी को देखा तो दरवाजा खोलने की बजाए अपने कमरों में चले गए. बहु मम्मी-डैडी बोलकर आवाज लगाती रही, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय में इन सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, देखें पूरी खबर

ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहु

उधर, बहु की आवाजें सुनकर आसपास के लोग उठकर आ गए. लेकिन, लूथरा परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पीड़िता घर के बाहर पार्क में धरने पर बैठ गई. दो दिन से भूखी प्यासी मनप्रीत इस आस में घर के बाहर बैठी है कि शायद बेरहम ससुरालियों का दिल पसीज जाए और उसको अंदर बुला ले. लेकिन बहु के धरने पर बैठते ही सभी ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार गए हैं. पीड़ित पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी का घर बसाना चाहते है. लेकिन, दामाद की सौतेली मां और भाई उसका घर बसने नहीं दे रहे. यही वजह है कि वे लोग नॉनवेज नहीं खाने की मजबूरी का फायदा उठाकर बहु को परेशान कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: नॉनवेज बनाने और खाने से मना करने पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे NRI ने नई नवेली दुल्हन को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने ससुरालियों पर ऑस्ट्रेलिया के वीजा के लिए 4 लाख रुपये मांगने और घर में प्रवेश न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता दो दिन से ससुराल में घर के सामने धरने पर बैठने को मजबूर है. वहीं, सभी ससुरलिजनों घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके के लक्ष्मीनगर निवासी हरजिंदर सिंह लूथरा ऑस्ट्रेलिया में रहकर वहां के परिवहन निगम में नौकरी करते हैं. हरजिंदर सिंह का कई साल पहले अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था. इसके बाद हरियाणा के जिला सिरसा निवासी राजेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी मनप्रीत कौर का विवाह 22 दिसंबर 2021 को 45 साल के हरजिंदर सिंह के साथ कर दिया. 30 वर्षीय मनप्रीत कौर भी तलाकशुदा थी, इसलिए रिश्ते की बात भी आसानी से बन गई. पीड़िता के मुताबिक, हरजिंदर सिंह नई नवेली दुल्हन को छोड़कर शादी के 15 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया चला गया. जिसके कुछ दिन बाद सास-ससुर ने मनप्रीत को ड्राइवर के साथ यह कहकर उसके मायके सिरसा भिजवा दिया कि कुछ दिन बाद वापस ले आएंगे.

धरने पर बैठी नवविवाहिता

वीजा के पैसे लाओ तो ठीक नजी तो ले लो तलाक

ससुराल में उसको लाना तो दूर किसी ने बात करना भी पंसद नहीं किया. जब भी उसके पिता ससुर से बात करते है तो वे कुछ न कुछ बहाना बना देते. उधर, जब मनप्रीत ने हरजिंदर से बात की तो उसने उसको अपने पास ऑस्ट्रेलिया ले जानी की बात कहकर टाल दिया. उधर, सास-ससुर ने मनप्रीत को लाने से साफ इनकार कर दिया. मनप्रीत के मुताबिक, जब भी वह ससुराल आने की बात करती तो हरजिंदर और सास-ससुर कोई न कोई बहाना बना देते थे. पीड़िता ने बताया कि हरजिंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के वीजा के लिए 4 लाख रुपये की मांग की है. उसने कहा कि 7 दिन में पिता के पैसे से वीजा के लिए फाइल तैयार करा लें नहीं तो तलाक के लिए तैयार रहे. जैसे-तैसे उन्होंने वीजा के लिए 4 लाख का इंतजाम किया तो दूसरा बहाना खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: कई राज्यों में दो बार गहराया बिजली संकट, श्वेत पत्र जारी करें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री: अवधेश कुमार

नॉनवेज नही खाया तो तलाक की धमकी

मनप्रीत कौर का कहना है कि उन्होंने शादी से पहले ही लूथरा परिवार को बता दिया था कि उनके परिवार में न तो कोई नॉनवेज बनाता है और न ही खाता है. इसके बाद रिश्ता पक्का किया था. शादी के बाद ससुराल पक्ष पीड़िता से न सिर्फ नॉनवेज बनाने को बोल रहे हैं, बल्कि नॉनवेज खाने का भी दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने जब नॉनवेज बनाने खाने से साफ मना किया तो उसे तलाक की धमकी दी जा रही हैं. पीड़िता के पिता राजेन्द्र सिंह का कहना है कि उनके परिवार ने गुरु मंत्र लिया हुआ है, जिसके चलते वे नॉनवेज बनाने और खाने से पूरी तरह परहेज रखते हैं.

पीड़िता ने बताया कि वह एक महीने तक पिता के पास रही. उसके बाद भाई के पास थाईलैंड चली गई. दो महीने भाई के पास रहने के बाद वह 28 अप्रैल को आधी रात के बाद करीब 2:55 बजे पिता के साथ ससुराल पहुंची, जहां उसके पिता ने मेन गेट पर डोर बैल बजा कर आवाज लगाई तो सास-ससुर जाग गए. लेकिन जब उन्होंने अपनी बहू और संमधी को देखा तो दरवाजा खोलने की बजाए अपने कमरों में चले गए. बहु मम्मी-डैडी बोलकर आवाज लगाती रही, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय में इन सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, देखें पूरी खबर

ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहु

उधर, बहु की आवाजें सुनकर आसपास के लोग उठकर आ गए. लेकिन, लूथरा परिवार ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पीड़िता घर के बाहर पार्क में धरने पर बैठ गई. दो दिन से भूखी प्यासी मनप्रीत इस आस में घर के बाहर बैठी है कि शायद बेरहम ससुरालियों का दिल पसीज जाए और उसको अंदर बुला ले. लेकिन बहु के धरने पर बैठते ही सभी ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार गए हैं. पीड़ित पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी का घर बसाना चाहते है. लेकिन, दामाद की सौतेली मां और भाई उसका घर बसने नहीं दे रहे. यही वजह है कि वे लोग नॉनवेज नहीं खाने की मजबूरी का फायदा उठाकर बहु को परेशान कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 1, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.