सहारनपुर: रोजगार की तलाश में हरियाणा के पानीपत गए युवक का हाथ काटने के मामले में नया मोड़ आ गया है. हरियाणा पुलिस ने जांच के बाद घटना की हकीकत बताई है. पुलिस के मुताबिक युवक का हाथ किसी ने काटा नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में ट्रेन की चपेट में आने से कटा है. जबकि पहले युवक ने पानीपत निवासी दो युवकों पर मारपीट करने और हाथ काट कर ले जाने का आरोप लगाया था.
बता दें कि कस्बा नानौता नगर निवासी इखलाक रोजगार की तलाश में पानीपत गया हुआ था. रात के वक्त इखलाक थाना चांदनी बाग इलाके में रेलवे लाइन के पास के एक पार्क में बैठा हुआ था. यहां पर परिजनों के द्वारा दो युवकों पर अखलाक के साथ मारपीट करने और उसका हाथ काटने का आरोप लगाया गया था. जबकि पुलिस जांच में मामला कुछ और निकला.
दरअसल, घटना वाली रात में इखलाक नाम का यह शख्स नशे की हालत में न सिर्फ एक मकान में घुस गया बल्कि वहां सो रहे एक बालक को उठा कर पार्क में ले गया, जहां बालक को डरा धमका कर उसके साथ अनैतिक कार्य करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच बालक के परिजनों की आंख खुल गई और बालक को चारपाई पर न पाकर परेशान हो गए. रात में ही बालक को इधर-उधर तलाश करते हुए पार्क में पहुंचे तो हैरान रह गए. परिजनों ने इखलाक के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया जबकि इखलाक रेलवे लाइन की ओर भाग गया.
एसएचओ थाना चांदनी बाग अंकित कुमार ने बताया कि अगले दिन सुबह इखलाक बेहोशी की हालत में रेलवे ट्रेक के पास पड़ा मिला. उसका एक हाथ कटा हुआ था. सूचना पर पहुंची थाना जीआरपी पुलिस ने इखलाक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से करीब 10 दिन बाद इखलाक बिना बताए अस्पताल से निकल गया. जीआरपी पुलिस ने इसकी जानकारी थाना चांदनी बाग पुलिस को देकर उसके हुलिया के बारे में बताया. इसी बीच बच्चे के परिजनों ने थाने में पहुंच कर इखलाक के खिलाफ बेटे का अपहरण कर कुकर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: काम की तलाश में हरियाणा गए युवक का दबंगों ने काटा हाथ, हालत गंभीर
तहरीर मिलने के बाद इखलाक के खिलाफ चांदनी बाग थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जबकि इखलाक के बयान पर जीआरपी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर थाना पुलिस को फॉरवर्ड कर दी है, जिसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टयता इखलाक का रात में पार्क जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है.