सहारनपुर: जनपद में एक बार फिर से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना नकुड़ क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को पड़ोस में रहने वाला युवक अपने घर ले गया. वहां ले जाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सहारनपुर जिला अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया.
युवक के चंगुल से छूटकर नाबालिग किसी तरह से अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया. बेटी के साथ हुई अनहोनी की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद परिजन पीड़ित बेटी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई. पीड़िता के परिजनों ने थाना नकुड़ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़ित के परिजन आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस शर्मनाक वारदात से इलाके के लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं- दिल्ली में पकड़े गए आतंकवादियों का देवंबद से भी कनेक्शन