सहारनपुर: लोकसभा के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है. भाजपा को इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बिल पास होने पर जहां देवबन्दी उलेमाओं ने इसकी निंदा की है, वहीं महिलाओं ने इस बिल पर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया है.
मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर-
- मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया.
- बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं में जश्न का माहौल है.
- मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात मिली है.
- बिल पास होने की खुशी में महिलाओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
उलेमाओं ने किया बिल का विरोध
- देवबन्द में इस तीन तलाक बिल पास होते ही विरोध होना शुरू हो गया.
- बिल पास होने पर उलेमाओं ने कड़ी निंदा की है.
इस बिल के पास होने के बाद अब महिलाओं पर अत्याचार कम होंगे. पुरुष अब उनका जीवन बर्बाद नहीं कर सकेंगे. सभी महिलाएं पीएम मोदी के इस बिल से बहुत खुश हैं और वो एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रही हैं.
-फरजाना, नगर अध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक महिला मोर्चा