सहारनपुर: महानगर में नगर निगम ने थाना सदर बाजार की राजौरी गार्डन कॉलोनी में पिछले 15 साल से बने नव दुर्गा मंदिर के बाहर बना खेड़ा व गौ कुटिया को तोड़ दिया है. खेड़ा के तोड़े जाने के बाद कॉलोनी वासियों में रोष है. कॉलोनी वासियों की मांग है कि दोबारा से खेड़े व गौ कुटिया को बनाया जाय. उनकी प्रशासन से मांग है कि जिन्होंने इसे तोड़ा है, उनपर कार्रवाई की जाय.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां लोगों की आस्था से जुड़े मंदिर, खेड़े व गौ कुटियों आदि को लेकर काफी गंभीर है. वहीं थाना सदर बाजार की राजौरी गार्डन कॉलोनी में कई साल पुराने नव दुर्गा मंदिर के बाहर बने खेड़े व गौ कुटिया तोड़ने का मामला सामने आया है.
खेड़े को तोड़े जाने के बाद कॉलोनी वासियों में काफी रोष है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने बिना बताए लोगों से जुड़ी आस्था के खेड़े को तोड़ कर चले गए, जबकि सड़क पर न तो खेड़ा था और न ही गौ कुटिया. रोष व्यक्त करते हुए कॉलोनी वासियों ने गौ कुटिया और खेड़े को दोबारा से बनवाने की मांग करते हुए तोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.