सहारनपुर: जिले में मनरेगा में हो रही धांधली का संज्ञान लेते हुए मख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है. मनरेगा में हो रही धांधली की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आदेश जारी किया है. वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मजदूरों से पैसे लेने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ईटीवी भारत ने मनरेगा में हो रही धांधली की सूचना पर मामले की पूरी पड़ताल की थी. जिसमें मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों के लिए आए पैसों की बंदरबाट की बात सामने आई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा गया था. जिसके बाद अब मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जांच जिला स्तरीय अधिकारी से कराई जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को दिए जा रहे 100 दिन के रोजगार के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदरबांट का मामला सामने आया था. 50 मजदूरों से काम लेकर 200 से ज्यादा मजदूरों के नाम पर भुगतान कराया जा रहा था. वहीं 4 साल से श्रमिकों को मजदूरी के पैसे मिलना, तो दूर इनके जॉब कार्ड भी नहीं दिए जा रहे थे.
वहीं मनरेगा विभाग के अधिकारी जिले में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करने का दावा रहे है. कई गांवों के ग्राम प्रधान मनमानी कर 100 दिन के बजाए 15-20 दिन का रोजगार देकर पूरा भुगतान करा रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल कई गांवों में जाकर की, तो इस घोटाले का खुलासा हुआ.