शाहजहांपुरः जिले में चाइनीज मांझे ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली. ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, सिविल लाइन में तैनात शाहरुख हसन शनिवार को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में अचानक पुलिसकर्मी की गर्दन अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई. वहीं, दूसरी तरफ से पतंगबाज मांझे को तेजी से खींच रहा था. जिससे सिपाही की अचानक गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी और जिलाधिकारी पहुंच गए.
चश्मदीद राकेश का कहना है कि वह दुकान पर बाहर की तरफ खड़ा था. तभी गर्रा पुल से ढलान की ओर रोड क्रॉस करते हुए सिपाही आ रहे थे तभी उसकी गर्दन मांझे में फंस गई. जबकि मांजा एक बच्चा दूसरी साइड से खींच रहा था, जिससे उनकी गर्दन और कटतीं चली गई.
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोगों से अपील करने के साथ अधिकारियों को कार्रवाई निर्देश दिए थे. चाइनीज मांझे को लेकर पहले भी कार्रवाई की गई है. लेकिन लोग घरों में छुपा कर मांझे को रखते हैं. लोगों को सोचना चाहिए कि ऐसी घटना उनके साथ भी हो सकती है. इस मामले में जो भी कार्रवाई की जाएगी, वह की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि यह दुखद घटना है. 12:30 बजे सिपाही रोड क्रॉस कर रहा था. इसी दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे जो कार्रवाई करनी है, वह की जाएगी.