सहारनपुर: थाना सदर बाजार इलाके में कई दिन से लापता 7 वर्षीय बालक का शव ढमोला नदी में उतराता हुआ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि बालक की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है. बालक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है.
थाना सदर बाजार इलाके की कृष्णा पुरम कॉलोनी निवासी डिम्पल राणा का 7 वर्षीय बेटा वर्धमान 17 फरवरी की शाम घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिजनों ने मोहल्लेवासियों की मदद से वर्धमान की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. थक हार कर वर्धमान के पिता ने थाना सदर बाजार में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करा दी. बावजूद इसके 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस बच्चे को नहीं ढूंढ पाई. लापता बच्चे के नहीं मिलने पर गुस्साए मोहल्लेवासियों ने परिजनों के साथ मंगलवार की शाम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी किया था. इस दौरान उन्होंने बच्चे की बरामदगी को लेकर डीआईजी कार्यकालय पर हंगामा भी किया था.
गुरुवार की दोपहर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि ढमोला नदी में किसी बालक शव पड़ा हुआ है. बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला. जिसकी शिनाख्त वर्धमान पुत्र डिम्पल राणा के रूप में हुई. बच्चे का शव मिलने से घर में मातम पसर गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बच्चे की हत्या कर शव ढमोला नदी में फेंका गया है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वर्धमान नाम का 7 वर्षीय बालक 17 फरवरी को कृष्णा पुरम कालोनी से लापता हुआ था. जिसका शव आज ढमोला नदी में मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना का का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.