सहारनपुर: जिले में आए दिन लूट और चोरी की वारदात हो रही है. शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट की. बदमाशों ने कर्मचारियों से मोबाइल और हजारों रुपये नकदी की लूट की. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के कोतवाली बेहट क्षेत्र की है.
कोतवाली इलाके के जसमौर स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बंदूक के बल पर लूट की. बताया जाता है कि पहले बदमाशों ने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया. उसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों से मोबाइल और नकदी की लूट की. लूट के बाद बदमाश कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर फरार हो गए. वहीं पेट्रोल कर्मचारी निरंजन ने बताया कि तीन बदमाश कार से आए थे, जिन्होंने मोबाइल और पैसे की लूट की. इस दौरान बदमाशों से छीनाझपटी भी हुई. हमें ऑफिस में बंदकर बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.