सहारनपुरः यूपी में सीएम योगी की कानून व्यवस्था को लेकर की गयी सख्ती के बावजूद अपराधियों को कानून का खौफ नहीं है. सहारपुर में हथियारों से लैश तीन बदमाश एक व्यापारी का पीछाकर घर में घुसकर हजारों रुपये लूटकर फरार हो गये. मामला थाना सिटी कोतवाली इलाके के किशनपुरा का है.
![CCTV में कैद लूट की वारदात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-03-looted-in-the-house-vis-byte-up10033_23112020221951_2311f_1606150191_249.jpg)
बेखौफ बदमाश
बताया जा रहा है कि थाना सिटी कोतवाली के किशनपुरा में हथियारों से लैश तीन बदमाश एक व्यापारी का पीछा कर रहे थे. रास्ते में नाकाम होने पर बेखौफ बदमाश उसके घर में घुस गये और व्यापारी से तमंचा दिखाकर हजारों रुपये लूटकर फरार हो गये. व्यापारी कपड़े के सैंपल दिखाकर दुकानों पर सप्लाई करने का काम करता है. हालांकि लूट की ये वारदात व्यापारी के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर सीसीटीवी के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है. वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर ने भी पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी के सहारे जल्द ही उन अपराधियों को दबोच लिया जायेगा.