सहारनपुर: जिले के थाना सरसावां अंतर्गत सलेमपुर में एक घर में घुसकर बदमाशों ने धारधार हथियारों से पूरे परिवार पर हमला किया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने के लिए हमला किया गया था. हमले में युवक और उसकी मां घायल हो गए.
मामला सहारनपुर के थाना सरसावां क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित गांव सलेमपुर का है. एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया. बचाव के लिए बीच में आई मां पर भी बदमाशों ने वार कर दिया. हमले में युवक अक्षय और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के अनुसार आरोपी विपिन व अन्य 6 साथियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था.
जिला अस्पातल के लिए रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायल युवक का कहना है कि इसके पहले भी इन्हीं बदमाशों ने हमला किया था, लेकिन समझौता हो गया था. बावजूद इसके फिर से घर में घुसकर मारपीट की गई.
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि घायलों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है तो जांच पड़ताल की जा रही है.