सहारनपुर: खनन माफिया एवं पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के बेटे को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सोमवार को दुष्कर्म के मामले में जमानत पर जेल से बाहर निकलते ही हाजी इकबाल का बेटे अफजाल को जमीन हड़पने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में अफजाल वांछित चल रहा था. हालांकि पुलिस ने उसकी जमानत पर रिहाई के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अनुसार जमानत मिलने बाद अफजाल सोमवार देर शाम जेल से रिहा हुआ था. जेल परिसर से बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे दूसरे मामले में पकड़ लिया और थाने ले गई. थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाजी इकबाल के बेट अफजाल को जिला कारागार के बाहर से गिरफ्तार किया है. अफजाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में अफजाल फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. अफजाल के खिलाफ मिर्जापुर थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं.
हाजी इकबाल ने परिजनों के साथ मिलकर न सिर्फ गरीब असहाय किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया. बल्कि उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी गई. कई महिलाओं ने हाजी इकबाल, एमएलसी रहे भाई महमूद अली और उसके बेटों पर सामूहिक दुष्कर्म करने आरोप लगाए हैं. इसके चलते हाजी इकबाल का भाई महमूद और बेटे जेल में सजा काट रहे हैं.
हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को दुष्कर्म के मामले में सोमवार को कोर्ट से जमालत मिली थी. हाजी इकबाल ने बसपा शासन में अवैध खनन को अंजाम देकर अकूत सम्प्पति अर्जित की थी. जिसकी जांच ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई समेत कई एजंसियां कर रही है. खनन माफिया हाजी इकबाल अभी फरार चल रहा है. इसके चलते यूपी पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है.
यह भी पढे़ं:खनन कारोबारी हाजी इकबाल के पांच सहयोगी गिरफ्तार
गौरतलब है कि अफजाल को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अफजाल के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, जमीन कब्जाने और धमकी देने के पांच मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन जेल के अंदर रहते हुए कई मामले प्रकाश में आए, तो अफजाल के खिलाफ तीन और मुकदमें दर्ज किए गए. इसके बाद वर्तमान एसएसपी विपिन ताडा के निर्देशन में अफजाल को धोखाधड़ी कर जमीन हथियाने और धमकी के मामले में गिरफ्तार किया है. अभी तक आरोपी के खिलाफ कुल नौ मुकदमे दर्ज हो चुके है.
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जबकि हाजी इकबाल का छोटा भाई महमूद अली, बेटा अलीशान और जावेद के अलावा अफजाल पुलिस के गिरफ्त में है. हाजी इकबाल को भगोड़ा घोषित करने के साथ उस 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है.