सहारनपुर. सहारनपुर खनन की बेल्ट कही जाने वाली बेहट तहसील की खनन पट्टी रात के अन्धेरे में अवैध खनन की खन-खन से गुलजार हो रही हैं. अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने रात में बड़ी मशीनों से खनन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा हैं. परंतु प्रशासन की कुंभकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही हैं.
गौरतलब है कि बेहट तहसील के विकास खंड साढौली कदीम अंतर्गत ग्राम अबुतालिबपुर गढ़ में एक निजी पट्टे की आड़ में रात भर बड़ी मशीनों से अवैध रूप से खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा हैं. आरोप है कि खनन विभाग के आला अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं. प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से उनके हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि पूरी रात बड़ी मशीनों से धड़ल्ले के साथ अवैध खनन करते हैं. दिन में उस खनन सामग्री को गाड़ियों में भर कर सप्लाई होती हैं.
इसे भी पढ़ेंः खनन कारोबारियों ने तटबंध तोड़कर बनाया रास्ता, ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का डर
आरोप है कि खनन विभाग के किसी भी अधिकारी से निजी पट्टे के मानक के बारे में जानकारी मांगी जाती हैं तो कोई भी अधिकारी इस संबंध में सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराता. इस संबंध में जिलाधिकारी बेहट रामजीलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली हैं. इसकी जांच तहसीलदार को सौंप दी गयी. जांच उपरांत दोषी व्यक्ती के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप